वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*कोतवाली मंगलौर*

*वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित*

आज दिनांक 10.9.2025 को मंगलौर कोतवाली में पुलिस ने सीनियर सिटीजन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनीं और सुरक्षा संबंधी जानकारी भी साझा की गई। गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों ने लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर किडनैपिंग और ऑनलाइन ठगी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी को सतर्क रहते हुए किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी गई। पुलिस ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से घरेलू नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने की भी अपील की।

- Advertisement -

इसके साथ ही नशे के दुष्प्रभाव और उसकी रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई रफत अली,चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी और बीट कर्मचारियों के मोबाइल नंबर के साथ ही थाने का सरकारी नंबर 01332.292292 भी वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराए गए।

Share This Article