ऑपरेशन सिलक्यारा की सफलता से खिल उठे सबके चेहरे, सकुशल बाहर आये 41 मजदूर

उत्तरकाशी. दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर मंगलवार को सकुशल बाहर आये रेस्क्यू टीमों के कठिन परिश्रम से ऑपरेशन सिलक्यारा कामयाब हुआ.

बता दें कि उत्तरकाशी जनपद में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर को भूधंसाव होने से 41 श्रमिक सुरंग में ही फंस गए थे. इस घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था . देहरादून से पहुंचे एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के साथ तत्काल रेस्क्यू में जुट गए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी मौके का जायजा लेने पहुंचे. इसके बाद रेसक्यू अभियान शुरू हुआ.राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गईं.

- Advertisement -

राज्य और केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियां, अधिकारी और कर्मचारी आज 17वें दिन तक पूरी मेहनत और लगन से रेस्क्यू में जुटी रही. सीएम धामी निरंतर स्थलीय निरीक्षण करने साथ ही रेस्क्यू टीमों की हौसला-अफजाई करते रहे. नतीजन यह मिशन कामयाबी हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, आईटीबीपी, एनएचएआईडीसीएल, टीएचडीसी, राज्य सरकार, जिला प्रशासन, भारतीय थल सेना, वायुसेना समेत तमाम संगठनों, अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.

- Advertisement -

Share This Article