04 नवम्बर को देवपुरा, हरिद्वार में विशेष पेंशनर जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

*04 नवम्बर को अपराह्न 12:00 से 2:00 बजे तक उपकोषागार हरिद्वार, सिटि मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर, देवपुरा, हरिद्वार में विशेष पेंशनर जागरूकता शिविर का होगा आयोजन*

वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 “राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत 04 नवम्बर को अपराह्न 12:00 से 2:00 बजे तक उपकोषागार हरिद्वार, सिटि मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर, देवपुरा, हरिद्वार में विशेष पेंशनर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसके अन्तर्गत पुलिस विभाग एवं बैंको के सहयोग से पेंशनरों को साईबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूक किया जाएगा तथा पोस्टऑफिस के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की “Door Step” सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी।*

उन्होंने बताया कि बताया कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 “राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को कोषागार रुड़की में राज्य के सेवानिवृत पेंशनरों की वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता बढ़ाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पेंशनरों की राजकीय पेंशनरों को पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्ति पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल माध्यम (ई-जीवन प्रमाण पत्र, भारतीय डाक विभाग, जनसुविधा केन्द्र) से जमा किए जाने एवं राज्य स्वास्थ योजना के अत्तर्गत चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित नवीनतम प्रक्रिया की जानकारियां प्रदान की गयी। इसके साथ ही पेंशन से आयकर कटौती एंव साईबर घोखघडी जैसे ओ०टी०पी०, पासवर्ड, साझा न करने एव डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल इत्यादी से सचेत रहने की महत्पूर्ण जानकारी दी गयी।

जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरिद्वार द्वारा पेंशनरों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया गया तथा विशिष्ठ अतिथियों श्री बलराग चौहान, महासचिव गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन, श्री सैय्यद सनाउलहक, अध्यक्ष विद्युत पेंशनर परिषद उत्तराखण्ड एव श्री रामस्वरूप सैनी, से०नि० शिक्षा सेवा समिति उत्तराखंड द्वारा भी उपस्थित पेंशनरों को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवेन्द्र कुमार, कोषधिकारी रुड़की द्वारा की गयी। जागरूकता शिविर कार्यक्रम के समय कोषागार रूडकी से श्री पंकज हटवाल एवं श्री अरविंद कुमार, सहायक कोषाधिकारी एंवम् समस्त पटल प्रभारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Share This Article