भगवान दत्तात्रेय जयंती पर विशेष पूजन-अभिषेक एवं आरती का आयोजन

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

भगवान दत्तात्रेय जयंती पर विशेष पूजन-अभिषेक एवं आरती का आयोजन।।

हरिद्वार। भगवान दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर कुशावर्त घाट स्थित श्रीदत्तात्रेय शिव मंदिर में गुरुवार 04 दिसंबर 25 को भक्तिमय कार्यक्रमों का दिव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजन, रुद्राभिषेक और आरती की व्यवस्था की गई है।

मंदिर के पुजारी श्री धर्मानंद कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे भगवान श्रीदत्तात्रेय पूजन के साथ होगा, जो 1 बजे तक चलेगा। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रुद्राभिषेक एवं श्रीगंगा पूजन का क्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अपराह्न 03 बजे से भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बताते चलें कि कुशावर्त घाट पर स्थित यह प्राचीन मंदिर हरिद्वार की आस्था एवं आध्यात्मिकता का महत्वपूर्ण केंद्र है। दत्तात्रेय जयंती पर होने वाले इन अनुष्ठानों का उद्देश्य समाज में दिव्यता, सद्भाव एवं आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है। आयोजक सदस्य दीपक कोठारी व सचिन कोठारी ने सभी श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार आगंतुकों से विनम्र निवेदन किया है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान दत्तात्रेय की कृपा का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर अजय पाराशर कढ़ी चावल एवं कपिल पाराशर के सहयोग हलवे के भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में कैलाश पाठक,भूपेश पाठक सहित अन्य मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -
Share This Article