*पुलिस लाइन हरिद्वार*
*स्वस्थ पुलिस, सुरक्षित समाज” के संकल्प के साथ एसएसपी हरिद्वार की पहल पर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया सफल आयोजन*
*106 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने उठाया विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ, समय रहते हुई स्वास्थ्य जाँच*
*कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हृदय, शुगर, बीपी व ईसीजी जाँच कर दिया गया स्वास्थ्य परामर्श*
*सर्दियों में संतुलित आहार, कम तेल-घी और गर्म पानी के सेवन से ही संभव है हृदय रोगों से बचाव, हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह*
आज दिनांक 08/01/2026 को एसएसपी हरिद्वार की पहल पर पुलिस लाइन, हरिद्वार में कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 106 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर (BP), शुगर एवं ईसीजी (ECG) की जांच निःशुल्क की गई।
स्वास्थ्य शिविर में कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें डॉ. निगम (जनरल रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. यज्ञ (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. पायल (आहार विशेषज्ञ) साथ ही हेमंत त्यागी, विजेंद्र कंडारी, सागर एवं लवी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान सुश्री निशा यादव, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन, जितेंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रवीण आलोक, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन हरिद्वार, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस भारत सिंह रावत, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रवीण कुमार, अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि सर्दियों के मौसम में अधिक घी एवं तैलीय भोजन से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही ठंड से बचाव करते हुए गर्म पानी का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी गई, जिससे मौसमी एवं अन्य बीमारियों से बचा जा सके।
