केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान का सुनील सैनी राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पहाड़ी टोपी पहना कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार।आज हरिद्वार आगमन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी का सुनील सैनी राज्य मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं के साथ डैम कोठी हरिद्वार पर उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा के प्रतीक पहाड़ी टोपी पहना कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया, शिक्षा को लेकर अनेक विषय पर चर्चा हुई मंत्री जी ने कहा की युवा मोर्चा से लेकर केंद्रीय मंत्री तक आज भी आदरणीय धर्मेंद्र प्रधान जी का व्यवहार कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही सरल और प्रेम भाव वाला है ।सभी कार्यकर्ताओं से प्रेम भाव के साथ केंद्रीय मंत्री जी ने मुलाकात की केंद्रीय मंत्री जी से मिलकर कार्यकर्ता बहुत ही खुश हुए, सुनील सैनी जी ने बताया यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आदरणीय धर्मेंद्र प्रधान जी ने 2014 के चुनाव में बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में से 31 लोकसभा जीतने का बड़ा कृतिमान हासिल किया था, बिहार की राजनीति और सामाजिक समीकरणों को बखूबी जानते हैं,हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत के सूत्रधार आदरणीय धर्मेंद्र प्रधान जी हैं ,2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट के प्रभारी थे जहां ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था।

Share This Article