स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी द्वारा कांवड़ सेवा शिविर में हलवा चने का भण्डारा लगाया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी द्वारा लगाया गया कांवड़ सेवा षिविर में हलवा चने का भण्डारा
हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार द्वारा पिछले कई दिनों से चल रहा कावंड़ सेवा षिविर में आज हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया गया। हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में पुरे शबाब पर है। जगह- जगह डाक कावड़ियों ने हरिद्वार की गलियों एवं मोहल्ले तक को भी नही छोड़ा है। डाक कावंड़िये अपने साथ रहने से लेकर खाने पीने के बनाने तक का सभी समान साथ लेकर चलते है तथा जहां जगह मिली वही पर ढेरा डाल लेते है और अपना चुल्हा लगाकर खाना बनाने लग जाते है। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ जयलक्ष्मी, अशोक गोतम, पंकज चैधरी, अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, देवेन्द्र सिंह रावत, विकास अग्रवाल,, अमरेश यादव, दृगपाल आदि ने षिव भक्तों की सेवा की।

Share This Article