दीवाली से पहले शुरू हुआ पटाखा फैक्ट्रियों में आग का सिलसिला, आज भी तमिलनाडु में 9 मई मौत

चेन्नई. दीवाली आने में अभी वक्त है लेकिन पटाखे फैक्ट्री में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है.मंगलवार को तमिलनाडु की दो अलग-अलग पटाखों की फैक्ट्रियों में एक के बाद एक हुए दो धमाकों में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. अग्निशमन और बचाव विभाग के अनुसार पहला विस्फोट विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ. हालांकि, यहां किसी की जीवन की क्षति होने की सूचना नहीं मिली लेकिन तमिलनाडु के ही विरुधुनगर जिले के ही कम्मापट्टी गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में एक और विस्फोट की घटना सामने आई, जिसमें 9 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.

यह भी पढ़ें- इस रेलवे स्टेशन पर कुली क्यों बने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कुली की ड्रेस में सर पर बेग लेकर चले राहुल गांधी

- Advertisement -

पुलिस प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है कि हादसे के बाद फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र और उनके दामाद अरुण कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि दीपावली के मद्देनजर, राजेंद्रन ने 30 और श्रमिकों को नियुक्त किया था जो पटाखों की मांग को पूरा करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे थे और अचानक यह हादसा हो गई.

- Advertisement -

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना: 8 से 14 साल के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता देगी सरकार

विगत 9 अक्टूबर को भी तमिलनाडु की अरियालुर पटाखा यूनिट में हुए विस्फोट में तीन महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी जिस फैक्ट्री और गोदाम में यह घटना घटी वह वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में स्थित थी.

Share This Article