जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कल पठन-पाठन बंद रहेगा

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

आदेश भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 15 जनवरी, 2026 को दोपहर 13:30 बजे उत्तराखण्ड के लिए 7 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 15 जनवरी, 2026 को जनपद हरिद्वार के अनेक स्थानों में धना से बहुत घना कोहरा छाए रहने तथा कुछ स्थानों में शीतलहर / शीत दिवस की स्थिति रहने की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (ओरेंज अलर्ट) जारी की गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनाक 15 जनवरी, 2026 को दोपहर 13:30 बजे उत्तराखण्ड के लिए 7 दिनों की जनपद स्तरीय मौसन चेतावनी के दृष्टिगत विद्यालय व आंगनबाड़ी जाने वाले छात्र-छात्राओं व बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों (नर्सरी व कक्षा 1 से कक्षा 12 तक) तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र में दिनांक 16.01.2026 को पठन-पाठन कार्यों का संचालन पूर्णतः बंद रहेगा। उक्त अवकाश तिथि में विद्यालय प्रबन्धन छात्रहित में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था संचालित कर सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएँ व प्री-बोर्ड परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पादित की जायेंगी। अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि कोई भी विद्यालय व आंगनबाडी केन्द्र उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Share This Article