अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने अमर्यादित टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्ज कराई

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

देहरादून।मकर संक्रांति के दिन,अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने महासभा के अध्यक्ष श्री मनमोहन शर्मा जी के नेतृत्व में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून को एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रोनिक सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि ब्राह्मणों के विरुद्ध दिंनांक 8/1/2026 को अल्मोड़ा के गांधी पार्क,चौगाना भाटा में हो रही,अंकिता भंडारी के प्रकरण को लेकर कई संगठनों की सभा में भारती पांडे ने ब्राह्मणों के विरुद्ध गलत बयान बाजी की और बलात्कारियों के साथ होना बताया है,जिस पर वहा उपस्थित अधिवक्ता वैभव जोशी ने ब्राह्मणवादी और ब्राह्मणो के विरुद्ध गलत बयान बाजी के बारे में रोकने को बोला तो,भारती पांडे उल्टा सीधा बोलते हुये भड़कने लगी।अधिवक्ता वैभव जोशी ने कहा कि आप ऐसे शब्दो को क्यों बोल रहे हो तो उनसे भी बहुत बदतमीजी की और उन्हें वहां से चले जाने को कहा। भारती पांडे द्वारा ब्राह्मणो के विरुद्ध की गई गलत बयान बाजी के खिलाफ अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड उस पर कानूनी कार्रवाई करवाना चाहती है। भारती पांडे ने भरी सभा में समस्त ब्राह्मणों के सम्मान को आघात पहुंचाया है और ब्राह्मणों की छवि को धूमिल किया है।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रुप प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, प्रदेश महासचिव उमाशंकर शर्मा (तीर्थपुरोहित), प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुमार शर्मा, संरक्षक सुरेंद्र दत्त शर्मा, सीता राम नौटियाल, प्रदेश विधि सलाहकार सुयश कुकरेती, युवा प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र दीक्षित, जिला अध्यक्ष संजय खंडूरी, राकेश मिश्रा, सचिन दीक्षित उपस्थित रहे।

Share This Article