भेल, सिडकुल एवं शिवालिक नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्था दूरस्त रखने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

*बीएचईएल,सिडकुल एवं शिवालिक नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्था दूरस्त रखने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक*

*ईओ नगर पालिका शिवालिक नगर को क्षेत्र का कूड़ा निस्तारण हेतु कूड़ा डंपिंग जोन के लिए भूमि चिन्हित करने के दिए निर्देश*

*सार्वजनिक स्थलों एवं खुले में गंदगी/कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध की जाए सख्ती से कार्यवाही*

*हरिद्वार । बीएचईएल टाउनशिप क्षेत्र सिडकुल,शिवालिक नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बीएचईएल,शिवालिक नगर पालिका एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक एनआईसी सभागार में आयोजित की गई।

- Advertisement -

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनपद को साफ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में एक माह 21 दिन से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

उन्होंने बीएचईएल के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि बीएचईएल टाउनशिप,सिडकुल एवं शिवालिक नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करने की कहा गया है तथा बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत जिन स्थानों में कूड़ा कचरा डंप किया गया है,उन स्थानों से सफाई व्यवस्था दूरस्त रखने को कहा गया इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में जो भी अतिक्रमण है उसको तत्काल हटाने के लिए कहा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति खुले में /सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा फेंकता है तो ऐसे लोगों का चालान करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही किसी भी दशा में नालों में कूड़ा कचरा न जाए इसके लिए विशेष सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिवालिक नगर को निर्देश दिए है कि क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने एवं नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत जो भी अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े के उचित निस्तारण हेतु डंपिंग जोन बनाए जाने हेतु नगर निगम एवं बीएचईएल के साथ समन्वय करते हुए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को भी निर्देश दिए है कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्थाओ को दूरस्त रखे एवं जिन क्षेत्रों में कूड़ा एकत्रित हो रखा है या जिन क्षेत्रों में कूड़ा पड़ा हुआ है ऐसे क्षेत्रों से तत्काल कूड़ा हटाने की कार्यवाही की जाए।

- Advertisement -

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी आर चौहान, बीएचईएल कार्यकारी निर्देशक रंजन कुमार,बीएचईएल महाप्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,उप मुख्य नगर आधिकारी दीपक गोस्वामी, ईओ नगर पालिका शिवालिक नगर तारिक खान,तहसीदार सचिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article