जनपद अंतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है वहां से जल निकासी का संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करे: जिलाधिकारी

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*जनपद अंतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है वहां से जल निकासी का संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करे- जिलाधिकारी।*

*जनपद के अतर्गत जल भराव क्षेत्रों में जिलाधिकारी ने आज से ही कीटनाशक दवा छिड़काव करने के दिए निर्देश।*

*हरिद्वार। विगत दिन भारी बारिश के कारण जनपद के जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है उन क्षेत्रों से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल निकासी हेतु तत्परता से कार्य किए जाए, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम ,नगर पालिका, नगर पंचायत,जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत को निर्देश दिए है कि जनपद क्षेत्रांतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है उन क्षेत्रों में कीटनाशक दवा आज से ही छिड़काव करने के निर्देश दिए ताकि जल भराव क्षेत्रों में डेंगू का लार्वा पनप न पाए,इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में संबन्धित विभागों द्वारा किए जा रहे कीटनाशक दवा का छिड़काव की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Share This Article