विकट आपदाग्रस्त फुलेत क्षेत्र में डीएम के दौरे का असर; छमरोली तक छोटे वाहन आवागमन हेतु बहाल

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

विकट आपदाग्रस्त फुलेत क्षेत्र में डीएम के दौरे का असर; छमरोली तक छोटे वाहन आवागमन हेतु बहाल;

फुलेत में तबाही मचाने वाले भैंकनी खाले पुलिया को भी मोटोरेबल हेतु किया बहाल,

फुलेत,छमरोली, सहित आसपास के सभी 7 गांव में विद्युत सेवा बहाल

सरकार के प्रथम रिस्पांडर डीएम ने जनमानस से किए अपने कमिटमेंट को किया पूरा;

- Advertisement -

मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, निर्देशन में जन जीवन सामान्य बनाने में जुटा जिला प्रशासन

मा0 मुख्यमंत्री डीएम से ले रहे हैं कार्लीगाड, मजाडा, फुलेत में संचालिका राहत और रेस्क्यू की पल-पल की खबर

जिला प्रशासन का राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी

अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाए बिना रुकने वाला नहीं है जिला प्रशासन का रेस्क्यू और रिलिफ ऑपरेशन

रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही राशन; आर्थिक सहायता; मुआवजा सब मौके पर ही

- Advertisement -

जन जीवन सामान्य बनाने तक क्षेत्र में ही तैनात रहेंगे अधिकारी

चामासारी , मlलदेवता रोड पर सरखेत से आगे घुत्तु का सेरा से धूलकोट तक विद्युत आपूर्ति सुचारू

33 KV लाइन पुरकुल से चालांग व 33 KV लाइन पुरकुल से आईटी पार्क की सप्लाई सुचारु हुई

- Advertisement -

मालदेवता -फुलेत- सिल्ला रोड 5 किमी हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है

Share This Article