प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री के साथ सुनील सैनी राज्य मंत्री ने हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार।आज देहरादून विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ सुनील सैनी राज्य मंत्री ने हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया और कहा कि आपका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन सदैव उत्तराखंड पर बना रहे ऐसी कामना करता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देहरादून में आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी पीड़ा और परिस्थितियों को निकट से जाना। प्रभावित जनों से संवाद के दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार पूरी शक्ति व संसाधनों के साथ हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आपदा से क्षतिग्रस्त घर, स्कूल, होटल, खेत, बागवानी व बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण हेतु विशेष सहायता दिए जाने हेतु पीड़ितों को आश्वस्त किया, उन्होंने कहा यदि इस कार्य में कोई नियम बाधा बनता है तो उसमे बदलाव भी करेंगे।

देवभूमि उत्तराखंड के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री जी के इस विशेष स्नेह और संवेदनशीलता के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार !

- Advertisement -
Share This Article