मंदिर में नवदूर्गा पुजा जप तप का अनुष्ठान एक अक्टुबर को हवन एंव भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

शारदीय नवरात्री के पवित्र अवसर पर नौ दिवसीय पूजा,अनुष्ठान सिद्धपीठ श्री श्री माॅ भद्रकाली(प्राचीन)मंदिर रायपुर में रक्षा कर्मियो(डीएससी) के सहयोग से 1686 चेत्र मास प्रतिपदा को स्थापित मंदिर में नवदूर्गा पुजा जप तप का अनुष्ठान एक अक्टुबर को हवन एंव भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रममें कर्नल योगेंद्र राई जी के निॅदेशन मेः सभी सीक्यूआई,ओएलएफ,तथा ओएफडी के फोजियो के साथ साथ अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तीर्थ पुरोहित,योगेश्वर शर्मा,अजय,अतुल शर्मा,विनोद शर्मा, प्रमोद नेगी,मंदिर के मुख्य पुजारी श्री पूरण जोशी जी,पुरोहित धीरेंद्र शर्मा रायपुर,कल्पना जूयाल,शशी प्रकाश जूयाल आदि का माॅ के गुप्त सेवादारो के रुप में विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

Share This Article