मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार
हरिद्वार। भूपतवाला निवासी जतिन गिरी ने जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। शिवनगर रानीगली भूपतवाला निवासी पेशे से सिविल इंजीनियर जतिन गर्ग ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि 11 नवम्बर की रात कुछ युवक मौहल्ले के युवकों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर रहे थे। उन्होंने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो मारपीट कर रह युवकों ने लाठी डंडो व लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। उन्हे बुरी तरह पीटा गया। जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं। उनकी एक उंगली भी कट गयी है। उनके सिर पर 43 टांके आए हैं। लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज और मेडिकल कराने के बाद उन्होने मारपीट करने वाले यश हांडा, चीनी उर्फ करण, आनंद वाधवा, गौरव जोशी, हर्ष ठाकुर को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर भी दी। लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जतिन गर्ग ने आरोप लगाया कि आरोप खुले घूम रहे हैं। जिससे उन्हें और उनके परिवार के सामने खतरा बना हुआ है। जतिन गिरी के पिता मदन गिरी एवं माता पूनम गिरी ने कहा कि खुलेआम घूम रहे बेटे को पीटने वाले आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की गुहार लगाते हुए कहा कि रानी गली के लोग युवकों की हरकतों से परेशान हैं। इस घटना से क्षेत्र में डर भय का वातावरण बना हुआ है। पुलिस को तत्काल गुंडा तत्वों को गिरफ्तार करना चाहिए।
