कांवड़ यात्रा में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

*कांवड़ यात्रा में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब।*

*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कांवड़ यात्रा पर रख रहे है पैनी नजर।*

*जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीसीआर कंट्रोल रूम से ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्गों की कर रहे है कड़ी निगरानी।*

*जिन क्षेत्रों में यातायात बाधित हो रहा है संबंधित क्षेत्र के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों को यातायात सुचारू रखने के दिए जा रहे है निर्देश।*

- Advertisement -

हरिद्वार । कांवड़ व्यक्त अपने अंतिम पड़ाव में है तथा हरिद्वार में शिवभक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ रहा है,कावंड यात्रा को सुव्यवस्थित,सुगम एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के खिलाए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल पूरी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है तथा सभी व्यवस्थाओं को दूरस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है

जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीसीआर में कंट्रोल रूम पहुंच कर ड्रोन एवं सीसीटीवी के माध्यम से पूरी कांवड़ यात्रा पर कड़ी निगरानी रखे हुए है,तथा जिस चौराहा एवं स्थान पर यातायात बाधित होने एवं कोई सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरसंचार के माध्यम से निर्देशित किया जा रहा है ताकि उस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था एवं सुविधा को तत्परता से सुव्यवस्थित किया जा रहा है।

Share This Article