उत्तर भारत में उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी दस्तक दे चुकी है। क्षेत्रों के ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में दून समेत 11 जिलों में 22 अप्रैल से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।राज्य के 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना है। जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका जताई गई है।
- Advertisement -
बताया जा रहा है कि 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर बाकी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे सतर्क रहने की अपील की गई है।