नमामि गंगे परियोजना देहरादून के तत्वावधान मे मसूरी में आज स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया स्वच्छता रैली में गंगादूतो व स्पेयरहेड टीम के सदस्यों, और बढ़ चर कर युवक और युवतियों ने भाग लिया ।
स्वच्छता रैली के माध्यम से लोगो को अपने गाँव, शहर, गली -मोहलो व अपने आप पास की जगह गंगा नदी को स्वच्छ बनाये रखने, गन्दगी नहीं करने, पौधरोपण करने, सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नही करने को प्रेरित किया गयाl
स्वच्छता रैली में 65 पुरुष तथा 50 महिलाओ ने भाग लियाl
नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी धीरज कुमार दबगरवाल द्वारा लोगो को अपने गाँव, शहर, गली -मोहलो व अपने आप पास की जगह को स्वच्छ बनाये रखने, पौधरोपण करने, सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नही करने को प्रेरित किया गया व गंगा नदी का हमारे जीवन मे महत्व, गंगा नदी मे गंदगी नही करने और गंगा नदी मे स्वच्छता व उसकी अविरलता को बनाये रखने के विभिन्य उपायों पर विस्तृत चर्चा किया गया l
कार्यक्रम को सफल बनाने मे गंगादूतों, स्पेयरहेड टीम, और सुनीता, संजय, राशि, तुषार, मेघा, शिवांगी, रंजिता आदि का योगदान रहा l