देवी आराधना का यह महापर्व हमें सत्य साहस और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है:गुरुजी

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार। शिव विहार , आर्य नगर ज्वालापुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में शारदीय नवरात्रों के अवसर माता के नौ रूप की पूजा , हवन तथा कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री राम भक्त बालाजी प्रार्थना धाम ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी आर एस विश्वकर्मा (गुरुजी) ने कहा कि देवी आराधना का यह महापर्व हमें सत्य साहस और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश ने कहा कि हवन करने से देवी मां प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। ट्रस्ट अध्यक्ष कुशलपाल सिंह चौहान, एडवोकेट ने कहा कि मां एवं श्री बालाजी की कृपा से मंदिर में भक्तों के कष्टों का निवारण हो रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव अविनाश कौशिक, डॉक्टर केपीएस चौहान, नरेंद्र ढल्ला , अतुल चौहान, वैभव दत्ता , सीमा चौहान , विनीत चौहान, विशाल कुशवाहा, विद्यासागर शर्मा एवं पंडित रमेश जुयाल आदि उपस्थित रहे।

Share This Article