हरिद्वार।स्वामी विवेकानंद के विचार “प्रत्येक प्राणी में ईश्वर को देखना ही उच्चतम भक्ति है” को आत्मसात करते हुए भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा शिविर में मंगलवार को श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिविर में अध्ययनरत बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि बच्चों की मुस्कान ही संस्था के सामाजिक प्रयासों की वास्तविक सफलता है।
प्रसाद वितरण बाबा हटयोगी महाराज जी के पावन आशीर्वाद से संपन्न हुआ। उनके स्नेह एवं आशीर्वाद ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि यह छोटा-सा प्रयास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु निरंतर ऐसे सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
