तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 12 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

*तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 12 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान*

*जिलाधिकारी के निर्देशन में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*

*मुख्यमंत्री का यह है सपना,* *साफ स्वच्छ हो हरिद्वार अपना*

- Advertisement -

*हरिद्वार । तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सफाई अभियान ने 2 माह 12 दिन से निरंतर सफाई अभियान शहर से लेकर गांव कस्बों तक चलाया जा रहा है,जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है।

*आज जनपद में चलाया गया महा स्वच्छता अभियान का विवरण*

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*

बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया कि बीएचईएल टाउनशिप प्रशासन विभाग की टीम द्वारा सीएफएफपी

चौराहा एवं खोखा मार्केट के सामने तथा 132 केवी सब स्टेशन के पास साफ सफाई की गई।

- Advertisement -

*स्वयं सेवी संस्था द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान*

नेचर फाउंडेशन की अध्यक्ष किरण भटनागर ने अवगत कराया है कि नगर निगम के सहयोग से रोड़ीबेलवाला क्षेत्रांतर्गत कांवड़ पटरी मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया।

*भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा भी चलाया गया सफाई अभियान*

- Advertisement -

भारत स्काउट गाइड के मनोज सिरोही ने अवगत कराया है कि नाई सोता घाट क्षेत्रांतर्गत पर सफाई अभियान चलाया गया।

*खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा अपने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान*

खण्ड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत

मोहम्मदपुर मथाना,गोरधनपुर एवं पहलादपुर क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 08 कुंटल कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया।जिसको उचित निस्तारण हेतु कम्पोस्ट सेंटर भेजा गया।

*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*

*अब न चलेगा कोई बहाना,*

*सफाई अभियान में सबको है आना*

Share This Article