आज उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यसमीति 2025 की कार्यशाला होटल स्टार वुड में आयोजित की गई

उत्तराखंड 11 Min Read
11 Min Read

देहरादून। आज उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यसमीति 2025 की कार्यशाला होटल स्टार वुड में आयोजित की गई।

कार्यशाला में दोनों व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं एवं व्यापार मंडल के सभी प्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि आज देहरादून में दूं व्यापार मंडल की कई समितियां गठित की गई हैं हमारा एकमात्र उद्देश्य है देहरादून के सभी व्यापारियों का संरक्षण करना और व्यापारी किस प्रकार समाज हित में काम करते हुए अपनी अहम भूमिका को निभाते हैं इसकी और सरकार का ध्यान दिलाना और सरकार के साथ सामंजस्य बनाते हुए देहरादून को एक सुंदर स्वरूप के रूप में देहरादून अपनी छवि को बनाकर रखें यह हमारे सभी व्यापारियों की एक अहम भूमिका है।

कार्यक्रम में सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा सभी प्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया गया और कहा कि महानगर देहरादून में डन उद्योग व्यापार मंडल 1972 से काम करता आ रहा है अगर हम अपनी जीवन में किसी व्यापार की बात करें तो बड़ा सोचने की बात होती लेकिन आज पिछले 53 वर्षों से यानि 5 दशकों से भी अधिक समय से दून उद्योग

व्यापार मण्डल निरंतर अपने सिद्धान्तों पर अडिग रहते हुए व्यापारी हितों के लिए कार्य कर रहा है।

- Advertisement -

इस संगठन की आधारशिला उस समय रखी गई जब पूरे देश मेंइक्का-दुक्का संगठन ऐसे थे जो व्यापारियों की चिंता करते थे। मित्रों, करविभाग का चपरासी भी अपने को अधिकारी समझता था और मजबूरी में ही सही व्यापारी उसे अपना माय बाप साथियों कहना गलत ना होगा कि अगर हम कहें कि आज अपनीअथक कार्यशैली और समर्पित लक्ष्य साधना के कारण दून उद्योग व्यापारमण्डल को वो स्थान प्राप्त है जो कई पूरे राज्यों के लिए बने संगठनों को भीप्राप्त नहीं है।अग्रवाल नहीं है अभी कहा कि दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष समय समय पर कोई भी रहे हों उन्होने कभी भी व्यापारियों के मुद्दों व स्वाभिमान के साथ समझौतानहीं किया। आज दून उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में जिला देहरादूनव जिला ग्रामीण देहरादून के पूरे जिले में व्यापारियों के हितों के लिए कामकरते हैं। चाहे वह व्यापारियों के कर का इशु हो या उत्पीड़न का, जब भीजरूरत पड़ी हमने सड़कों पर उतरकर इसकी लड़ाई को लड़ा औरव्यापारियों के सुख दुख की एक परिवार की तरह चिंता की । कैसे भुलाया जा सकता है दून उद्योग व्यापार मण्डल की इस यात्रा के उनजुझारू साथियों को जिन्होने समय-समय पर इस यात्रा को अपने अतिमहत्वपूर्ण योगदान से आगे बढाया और ध्वज वाहक की भूमिका में रहते हुए ।कभी अपनी और अपने व्यापारों की चिंता नही की,।

मैं आज इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके सराहनीय योगदान को याद करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।

श्री यशपाल अग्रवाल जी, श्री नरेन्द्र प्रकाश दीवान जी, श्री मोहन लाल जी, श्री लाला राम करनदास जी, श्री ओम प्रकाश मलिक जी, श्री सुरेन्द्र प्रभाकर जी,श्री बाबू लाल जैन जी

श्री उमेश अग्रवाल जी, श्री अमरजीत आनन्द जी, श्री अनिरूद्ध कुमार जी, श्री एन० एन० नागरथ जी( एक दफा सदन से आग्रह कि व्यापार मण्डल की इस यात्रा के इन मनिषियों

का भारी करतल ध्वनि से अभिनन्दन व श्रद्धा सुमन अर्पित करें।सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी प्रतिनिधियों को यह भी अवगत कराया कि इन 53 वर्षों में वैसे तो हर किस्म की लड़ाई, सहयोग, विरोध कीअपनी एक गाथा है जिसका कुछ चित्रण हमने प्रयास किया है कि• Vat की लड़ाई ज्लर्स का लगभग 2 महीने चला आंदोलन व 72 घंटे का बाजार बंद• अतिक्रमण Drive के खिलाफ• ट्रकों की नो एंट्री के खिलाफ• Commercial Tax के खिलाफ मोर्चा (Result Withdrawl ) I. Tax के खिलाफ

- Advertisement -

• Smart City के गलत कार्यशैली के खिलाफ ऐसी अनेकों लड़ाईयां चाहे वो विभाग के खिलाफ रही हों या

सरकार के, हम कभी पीछे नहीं हटे ।

क्योंकि दून उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारी संगठन होने के साथ हमेशा एक सामाजिक संगठन की भूमिका में रहा। हमने हर अच्छे कार्यों में सरकारों का भी सहयोग भी किया ।

- Advertisement -

• उत्तराखण्ड निर्माण में व्यापारियों की भूमिका ओर इसके लिए कार्यरतकई संगठनों के Support में कई कई दफा और कई कई दिन काबन्द करके उत्तराखण्ड निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।• सरकार की कई नीति निर्माण में सहयोग ।

• राजधानी बनने पर चकराता रोड चौड़ीकरण

चौड़ीकरण में हमेशा हमारा पूर्ण सहयोग रहा।

• प्रमुख चौराहों के

• योजनाओं के सरलीकरण में हमेशा हमारा विशेष सहयोग रहा।• दून उद्योग व्यापार मण्डल ने जहां एक ओर प्रयास किया कि अपने, क्षेत्र में हर छोटे से छोटे बाजार की भी इकाई बने, वहीं दूसरी ओरहर ट्रेड से भी सम्बंधित इकाई का संगठन भी तैयार किया गया वहमने न केवल इन्हें तैयार किया बल्कि निरंतर बैठकों के माध्यम सेउन्हें मजबूत भी किया ।

‘दून उद्योग व्यापार मण्डल जिला ग्रामीण ने भी सेलाकुई, सहसपुर,हरबर्टपुर, विकासनगर, कालसी चकराता, त्यूनी यहां तक कि अगरदूर दराज में भी कोई एरिया हुआ तो अपने अथक प्रयासों से वहांजाकर कई कई दिन का प्रवास कर वहां इकाई का निर्माण कर उसेमु ख्य धारा से जोड़ा ।

आज दून उद्योग व्यापार मण्डल – देहरादून सम्पूर्ण जिले की

कारसमिति कार्यक्रम चल रहा है अतः हम निम्न संकल्प व प्रस्ताव प्रस्तावितकरते हैं :-

• दून उद्योग व्यापार मण्डल कोई भी निगम / नगर पालिका का अलगसे लगाया कर किसी भी तरह से स्वीकार नही होगा फिर चाहे उसकीलड़ाई और विरोध सड़कों पर हो या सम्पूर्ण बाजार बन्द करके ।

• जो पिछले निगम चुनाव के दौरान 40 नये वार्ड दून उद्योग के साथजुड़े हैं उनके लिए सरकार द्वारा तय था कि उनकों Infrastructurebase पूरी सुविधायें दी जायेगी और अगले 10 साल तक कोई करउनसे नहीं लिया जायेगा । आज उन पर पिछले 8-8 साल के कर केनोटिस मय ब्याज आ रहें हैं हम इसका पूर्ण विरोध करते हैं और इसेबिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जायेगा और अगर विभाग नही मानतातो क्रमबद्ध तरीके से इस लड़ाई को लड़ा जायेगा ।

• अक्सर नाकों पर सेंध लगाकर ( Camp office ) कर विभाग का बना दिया जाता है। जबकि इसका कोई Provision नहीं है। ऐसे नाकों पर बिना किसी उचित कारण के गाड़ियों को रोक वसूली का माध्यमबनाया जाता है हम इसका विरोध करते हैं और जल्दी ही इसेHandle करने के लिए एक Strong Wing तैयार किया जायेगा |

वन चुंगी के कारण शहरों में आने वाले ट्रकों व गाड़ियों से पर्ची द्वाराभारी रकम ली जा रही है जिसे कई दफा बिना कारण मौका मिलतेही बड़े बड़े जुर्माने में तब्दील कर दिया जाता है हम इसका विरोधकरते हैं व इसमें विधिक राय लेते हुए इसके लिए उचित निर्णय कीसंस्तुति करते है

कार्यक्रम में जो व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी अनिल गोयल जी के द्वारा भी सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया उन्होंने कहा कि आज हम सब व्यापारियों के माध्यम से देहरादून ही नहीं अपितु पूरा प्रदेश देश में एक अलग स्थान बनाए हुए हैं आज हमारे व्यापार के माध्यम से देश की गतिविधि को हम जनता के बीच में रखते हैं हमारे व्यापार के माध्यम से कई समस्याएं आती हैं लेकिन हम सभी एक साथ मिलजुल कर उन सभी समस्याओं का निवारण करते हुए अपने प्रदेश अपने महानगर देहरादून को एक अच्छा दून के रूप में विकसित कर सकें अच्छे प्रदेश के रूप में विकसित कर सकें यही हमारा उद्देश्य रहता है सुरक्षा के माध्यम से हम सभी को प्रमुख बाजारों में सुरक्षा हेतु CCTV कैमरों को लगाया जायेगाऔर प्रयास होगा कि इसकी एक Monitering Committee बने जोसमय समय पर बाजारों की सुरक्षा बैठक भी करें और इसमें पुलिस काभी सहयोग ले ।इसके अलावा जिला देहरादून व जिला ग्रामीण शीघ्र ही अपनी युवा वमहिला विंग का निर्माण / विस्तार करेंगे और आवश्यकता अनुसारपुर्नगठन भी ।

• नगर इकाइयों में ट्रैफिक व जाम एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी हैअतः ट्रैफिक पुलिस से समन्वय करते हुए उचित प्रबंधन सुनिश्चितकिया जायेगा ताकि लम्बे लम्बे जाम से छुटकारा मिल सके ।

इसी क्रम में Electric Bus जो Ddun से लांघा रोड सहसपुर तकजाती है का रूट बढाकर विकासनगर / कालसी तक किया जाये, इसहेतु एक पत्र सम्बन्धित विभाग को शीघ्र प्रेषित कर इसको कराने काप्रयास किया जायेगा ।

साथी अनिल गोयल जी ने सभी को एक महत्वपूर्ण सूचना देते हुए कहा कि CGST विभाग द्वारा देहरादून में हर महीने की 16 तारीख को(16 जुलाई से प्रारम्भ ) “संवाद भी समाधान भी” कार्यक्रम केमाध्यम से समय 3 बजे से 5 बजे तक व्यापारियों की समस्यासुनी जायेगी। इसे विभाग के Principal Commissionerलेगें। यह व्यापारी द्वारा स्वयं भी व दून उद्योग व्यापार मण्डलके माध्यम से भी आप उठा सकते हैं ।

• समस्या को हर महीने की 10 तारीख तक विभाग को भेजनाहोगा ताकि वे उसे 16 तारीख की बैठक में शामिल कर सकें ।सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा सभी प्रतिनिधियों को शपथ के माध्यम से समाज में जाकर रहते हुए महिलाओं के प्रति सम्मान सुरक्षा सफाई और अन्य बिंदुओं को लेकर शपथ के लिए संकल्प होते हुए कार्य करने के लिए आग्रह भी किया गया।

कार्यक्रम में सभी 192 इकाइयों के अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष वह दून उद्योग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ड्रोन गुलाटी और उनकी संपूर्ण कार्यकरनी उपस्थिति रही

Share This Article