देहरादून: उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर में हुए सड़क हादसे से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। शादी से लौटे रहे दंपती और दो जुड़वा बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक और बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे बेटे का हाथ उसके शरीर से अलग हो गए हादसे में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई है।
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के ग्राम धनोरा टांडा मुस्तकाम निवासी मित्रपाल अपनी पत्नी सुमन और जुड़वा बच्चों बिहान वह विमान के साथ अपनी पत्नी की चचेरी बहन की शादी में ग्राम रतनपुरा गए थे वहीं शादी के बाद जब मित्रपाल परिवार के साथ अपने साले के घर बाजपुर पहुंचे तो देश या में बाइक से घर लौट रहे थे जहां किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और दुर्घटना हो गई। चीख-पुकार सुनकर वहां ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com