परिवहन विभाग की टीम तथा टास्क फोर्स लक्सर ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार/लक्सर।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण पलड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हरिद्वार तथा रुड़की द्वारा दिनांक 22 जून को हरिद्वार तहसील के फेरूपुर शेरपुर कुंडी में घटित दुर्घटना जिसमें एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। इस दुर्घटना में एक बालक की समय मृत्यु हो गई थी। परिवहन विभाग की टीम इंटरसेप्टर हरिद्वार तथा टास्क फोर्स लक्सर ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की तथा दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दुर्घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिस्म की 25 वाहनों को चालान करते हुए तीन वाहनों को जिसमें मिट्टी आदि भरा हुआ था बंद किया गया।

Share This Article