SSP हरिद्वार के नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

*कोतवाली मंगलौर*

*SSP हरिद्वार के नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी*

*मुंडलाना गोलीकांड का खुलासा, आमजन में दहशत फैलाने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार*

*पति-पत्नी सहित जेठ के कब्जे से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद, विधिक कार्यवाही जारी*

- Advertisement -

कहते हैं कि पाप का घड़ा एक दिन फूटता ही है, यह कहावत मुंडलाना गोलीकांड में संलिप्त आरोपियों पर पूरी तरह चरितार्थ होती है।

वादी सतीश कुमार, निवासी ग्राम मुंडलाना द्वारा कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी गई थी कि तीन व्यक्तियों द्वारा पुरानी आपसी रंजिश के चलते गाली-गलौच करते हुए वादी के घर के ऊपर फायरिंग की गई, जिससे परिवारजनों के जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना से ग्राम मुंडलाना व आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया था, उक्त व्यक्ति पहले भी लूटपाट प्रकरण में जेल जा चुके हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली मंगलौर थाना स्तर पर विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया।

जिसके फलस्वरूप दिनांक 06.01.2026 को मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्त एवं एक आरोपिता (पति-पत्नी सहित) को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिसके आधार पर मुकदमे में नियमानुसार धाराओं की वृद्धि की गई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

- Advertisement -

*नाम पता आरोपित*

1. हर्ष उर्फ बिगड़ा पुत्र बबलू

2. विशाल पुत्र बबलू निवासीगण मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) हाल निवासी राजदीप कॉलोनी, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर

- Advertisement -

3. महिला पत्नी हर्ष उर्फ बिगड़ा

निवासी मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) हाल निवासी राजदीप कॉलोनी, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर

*बरामद माल*

1. तीनों आरोपितों से 01-01 अदद अवैध तमंचा व 01-01 जिंदा कारतूस

2. घटना में प्रयुक्त 01 बुलट मोटरसाइकिल

*पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह

2. वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली

3. उप निरीक्षक राकेश डिमरी

4. उप निरीक्षक वीरपाल सिंह

5. उप निरीक्षक नीलम

6. हेड कांस्टेबल माजिद खान

7. कांस्टेबल सुधीर

8. कांस्टेबल अरविन्द

Share This Article