SSP हरिद्वार के नेतृत्व में गोकशी करने वालो के विरुध्द हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

*कोतवाली गंगनहर*

*SSP हरिद्वार के नेतृत्व में गोकशी करने वालो के विरुध्द हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*

*मुखबिर की सूचना पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने डाली रेड*

*मौक़े से 01 गाय एवं गोकशी के उपकरण बरामद, से 02 गौ तस्कर दबोचे*

- Advertisement -

*दोनों है आदतन अपराधी, दोनों के विरुद्ध दर्ज है पूर्व में भी मुक़दमे*

दिनांक 04.01.2026 को कोतवाली गंगनहर पुलिस, गंगनहर क्षेत्र में शांति व्यवस्था, अपराध की रोकथाम तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के संबंध में क्षेत्र में भ्रमणशील थी।

इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लाठरदेवा तिराहा स्थित आम के बाग में गोकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आम के बाग में दबिश दी गई, जहाँ से 02 व्यक्तियों को 01 गाय सहित मौके पर पकड़ा गया, तथा गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए।

बरामदगी के आधार पर थाना गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 06/26 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता पकड़े गए व्यक्ति*

- Advertisement -

1. आस मोहम्मद पुत्र फुरकान निवासी नगला कुबड़ा, थाना झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष

2. सलमान पुत्र फुरकान निवासी नगला कुबड़ा, थाना झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

*बरामदगी*

- Advertisement -

1. 01 अदद गाय

2. 01 काली तिरपाल

3. 02 अदद कपड़े की रस्सियाँ

4. 01 अदद लकड़ी का गुटका

5. 01 अदद कुल्हाड़ी

6. 01 अदद चापड़

7. 01 अदद छूरा

8. 01 अदद नायलॉन की रस्सी

*आस मोहम्मद का आपराधिक इतिहास*

1. मु0अ0सं0 32/18 धारा 3/5/11 गोवंश अधिनियम, थाना झबरेड़ा

2. मु0अ0सं0 93/22 धारा 109 सीआरपीसी, थाना झबरेड़ा

3. मु0अ0सं0 849/22 धारा 3/5/11 गोवंश अधिनियम, थाना झबरेड़ा

4. मु0अ0सं0 789/22 धारा 3/4 गुंडा अधिनियम, थाना झबरेड़ा

5. मु0अ0सं0 46/23 धारा 395/354/427/323/504/506 भा.दं.वि., थाना झबरेड़ा

6. मु0अ0सं0 76/25 धारा 3/5/11 गोवंश अधिनियम, थाना झबरेड़ा

*सलमान का आपराधिक इतिहास*

1. मु0अ0सं0 232/18 धारा 3/5/11 गोवंश अधिनियम, थाना झबरेड़ा

2. मु0अ0सं0 95/22 धारा 109 सीआरपीसी, थाना झबरेड़ा

*पुलिस टीम*

1. उ0नि0 प्रवीण बिष्ट

2. अ0उ0नि0 मनीष कवि

3. हे0का0 अशोक तिवारी

4. हो0गा0 महक सिंह

Share This Article