रविवार को देहरादून में गांधी पार्क पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया पछवा दून से अकील अहमद समाजसेवी पूर्व राज्य मंत्री जी के नेतृत्व में हजारों की संख्या मुस्लिम हिंदू भाई सभी के सहयोग से और हमारी संघर्षशील नेत्री पूर्व बार काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट रजिया बे और हमारे लता पथ भाई अपने साथियों के साथ गांधी पार्क के बाहर धरने पर पहुंचे इस मौके पर समाजसेवी आकील अहमद पूर्व बार काउंसिल के अध्यक्ष रजिया बेग उनके साथ काफी संकिया में महिलाएं भी और एडवोकेट भी पहुंचे धरने पर इस मौके पर मौलाना खुर्शीद आजाद कॉलोनी से पार्षद सदाकत अली शराफत प्रधान हारुन भाई हाफिज आबिद भी धरने पर अपने साथियों के साथ पहुंचे इस मौके पर अकिल अहमद ने राज्य की सरकार बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना चाहते हैं जब कि इस पक्ष में ना मुस्लिम है ना हिंदू है हम लोग इस प्रदेश में चैन सुकून से रहते हैं आपस में मिलजुल कर फिर इस कानून की जरूरत कहां पड़ गई संविधान लिखा था बाबा अंबेडकर ने सभी जाति धर्म को देखते हुए उन्होंने देश का बहुत अच्छा संविधान लिखा जिसमें सबको राइट दिया गया अपने अपने धर्म को बनाने के लिए सब को अधिकार दिया है जिसको बीजेपी सरकार तोड़ना चाहती है इस संविधान को खत्म करके बीजेपी सरकार नए तरीके से इस देश का संविधान लिखना चाहती है जो कि मुमकिन नहीं है अभी तीन तलाक लाते हैं मुस्लिम राज्य से कश्मीर को धारा 370 से अलग कर देते हैं उसके बाद बीजेपी के लोग जनता को गुमराह करने के लिए कोर्ट का हवाला डाल देते हैं जबकि जनता इतनी बेवकूफ नहीं हैं वह सब जानती है इस तरह तरीके से मुसलमानों को सताना ठीक नहीं है कभी तलाक के नाम पर कभी मदरसों के सर्वे के नाम पर कुछ ना कुछ बहाना लगा रहता है हम कॉमन नागरिक संहिता का पुरजोर विरोध करते हैं उत्तराखंड में यदि यह लागू किया गया आज तो हमने खा ली सुझाव दिया है सरकार को यदि सरकार इसको लागू करती हैं तो हम लोग उत्तराखंड में लाखों की संख्या में इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक सरकार यह कानून वापिस नहीं लेगी तब तक हम लोग चैन सुकून से नहीं बैठेंगे सरकार ऐसे कानून लाकर मुसलमानों को टारगेट कर रही है एक तरफ बेरोजगारी महंगाई बढ़ रही है लोगों के पास रोजगार नहीं है उसको कम ना करके जनता का ध्यान भटकाने के लिए स्त्री के कार्य किए जा रहे हैं धरना प्रदर्शन में मौजूद राजू तोमर जगदीश शर्मा अभय यादव दीपक जोशी हरि दर्शन शर्मा अवनीश कुमार सोहनलाल सुरेंद्र देवेंद्र डोली हाफिज मोहम्मद Azad Colony ke Parshad atad Khan अली मोहम्मद हारून शमशाद अली अमन खान काली हसनपुर के प्रधान शराफत अली हाफिज हाफिज जमीरउद्दीन मोहम्मद शहीद मोहम्मद बशीर अरशद अली फखरुद्दीन मेहताब आलम खान शोएब मोहम्मद इरशाद मोहम्मद राशिद हाजी अमजद अकरम इमरान सैकड़ों लोग शामिल रहे