Home made Bleach: आजकल के वक्त में हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है और कालेपन को दूर कर गोरा निखार पाना चाहता है तो आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको इसके उपाय बताएंगे कि कैसे आप होम मेड ब्लीच के जरिए आप अपने रंग को निखार सकते हैं.
होम मेड ब्लीच को बनाने के लिए जरूरी इंग्रीडिएंट्स-
1-कॉफी पाउडर कॉफी
2-नींबू
3-बेकिंग सोडा
4-दही
- Advertisement -
होम मेड ब्लीच बनाने का तरीका
1-अगर आप होम मेड ब्लीच बनाकर यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले एक बाउल लीजिए
- Advertisement -
2- इसमें ऐड करें दो चम्मच कॉफी पाउडर,1 बड़ा चम्मच दही और नींबू का रस
3- इन सभी चीजों को अच्छे से मैश कीजिये
4- आपका होम मेड ब्लीच रेडी हो जाएगा
होम मेड ब्लीच यूज करने का तरीका
1- इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेस को साफ पानी से धो लीजिये
2- अपने चेहरे को साफ तौलिए से साफ कीजिए
3- अब बनाए गए होम मेड ब्लीच को अपनी स्किन पर अप्लाई कीजिये और 10 मिनट के लिए से ऐसा ही छोड़ दे
4- 10 मिनट बाद धीरे-धीरे स्किन को रब करें
5- 5 मिनट की स्क्रबिंग के बाद आप फेसवॉश कर लीजिए.
6- हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आप का कालापन दूर हो जाएगा और आपको ग्लोइंग त्वचा मिलेगी और क्योंकि होममेड ब्लीच का उपयोग करेंगे तो आपको नुकसान भी नहीं होगा.
होम मेड ब्लीच में प्रयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स के फायदे-
हमने इस होम मेड ब्लीच में कॉपी को यूज किया है. कॉपी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने का काम करते हैं. कॉफी स्किन को नैचुरल ग्लोइंग देती है और स्किन बेदाग बनती है.
होम मेड ब्लीच में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया गया है सही तरीके से इस्तेमाल करने से यह एक्सफोलिएटर का काम करता है यानी इससे स्किन से कालापन दूर होता है.
होम मेड ब्लीच में हमने नींबू का इस्तेमाल किया है नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो स्किन के डाक सर्कल, निशान और झाईयों को दूर करता है और स्किन व्हाइटनिंग का काम करता है.
होम मेड ब्लीच में हमने दही का इस्तेमाल किया है. दही में मौजूद विटामिन सी एलर्जेन के असर को कम करता है. इसमें मौजूद गुड फैट्स त्वचा में लोच बनाए रखने और चमक में सुधारने में मदद करते हैं. यह स्किन और बालों में नरेशमेंट लाती है.
Also read:
रिसेंटली ब्रेकअप वाले कपल्स के लिए बेवफा चाय वाले के यहाँ मिलती है मुफ्त चाय
यहां दो गाड़ियों की हुई जबरदस्त भिड़ंत,घायलों का चल रहा रेस्कयू