उत्तराखंड कांग्रेस को लगातार मिल रहे झटके, फिर हो सकता है बड़ा दबबदल…

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके मिल रहे है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को रविवार को भी बड़ा झटका लग सकता है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो देहरादून जिले के कई कांग्रेस के पूर्व पार्षद भी बीजेपी का दामन थाम सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कल बड़ी ज्वाइनिंग बीजेपी में हो सकती है। ऐसे में एक बार फिर कयास लगाए जा रहें है कि बीजेपी में कांग्रेस से कौन सा नेता शामिल होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी में कांग्रेस से एक नेता के जाने के बड़े चर्चे हैं।

- Advertisement -

गौरतलब है कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। तमाम राजनीतिक उठापटक और चुनावी जनसभाओं के बीच यूपी के नेता भी अपने लिए बेहतर विकल्प या यूं कहें कि पार्टी तलाश रहें हैं। इसमें सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी की तरफ तमाम नेता अपना रुख कर रहे हैं।

- Advertisement -

Share This Article