Homeउत्तराखंडLiveउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड,पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड,पढ़िए पूरी खबर

 

देहरादून:खबर  देहरादून से है जहाँ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग  द्वारा आयोजित पीसीएसजे (PCSJ) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा बताया गया है कि दांत या अन्य माध्यमों से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं प्रेषित किया जाएगा लिहाजा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा गौरतलब है कि 13 मार्च को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है।

Must Read