कलियर मेले में आए जायरीन को आपदा राहत दल के जवानों ने डूबने से बचाया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*कलियर मेला*

*कलियर मेले में आए जायरीन को आपदा राहत दल के जवानों ने डूबने से बचाया*

आज दिनांक 27.08.2025 को जायरीन रिहान पुत्र नसीम उम्र 22 वर्ष निवासी घंटाघर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश अपने साथियों के साथ कलियर मेला में आए हुए थे।

दोपहर लगभग 12:10 बजे रिहान गंगनहर में स्नान करने लगे। स्नान के दौरान अचानक गहराई में चले जाने से वह डूबने लगे।

- Advertisement -

मौके पर तैनात आपदा राहत दल 40 पीएसी की टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाई। सब इंस्पेक्टर इखलाक मलिक, कॉन्स्टेबल महावीर केंतुरा एवं कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने साहस एवं मुस्तैदी दिखाते हुए त्वरित रेस्क्यू कर उक्त युवक को डूबने से बचा लिया।

Share This Article