दुसाहस: योग सीखने आई विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज…

Admin

 

ऋषिकेश में योग सीखने आई एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर लक्ष्मण झूला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार आयरलैंड निवासी 32 वर्षीय विदेशी युवती बीती 10 अगस्त को विभिन्न देशों के नागरिकों के साथ योग सिखने के लिए स्वर्गआश्रम क्षेत्र में आई थी, 20 अगस्त को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह कॉटेज से निकली थी, कि इसी बीच कॉटेज के गलियारे में एक युवक ने उन्हें रोक कर छेड़छाड़ शुरू कर दी किसी तरह वह उससे अपने को बचाकर वहां से निकल गई और घटना की जानकारी अपने ग्रुप के सदस्यों को दी, जो कि सभी छेड़छाड़ किए जाने की शिकयत को लेकर लक्ष्मण झूला थाने पहुंचे, इसके बाद उक्त मामले की जांच थाने की एस आई दीक्षा सैनी को सौंपी गई।

Share This Article