उत्तराखंड में आईएएस -पीसीएस के बाद अब IPS के तबादले, देखें सूची…

Home 1 Min Read
1 Min Read

उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। एक बार फिर शासन ने बड़ा फेरबदल किया है। बताया जा रहा है कि शासन ने आईएएस -पीसीएस के बाद अब कई जिलों के एसएसपी बदल दिए है। इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। आइए जानते है किसे क्या जिम्मेदारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन ने आचार संहिता लागू होने से पहले पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ के एसएसपी का तबादला कर दिया है। जिसके आदेश जारी किए गए है। ये आदेश विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने जारी किए है। बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है। उनकी जगह पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को पौड़ी का एसएसपी बनाया गया है।

वहीं चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का तबादला पिथौरागढ़ कर दिया गया है। उनकी जगह चमोली जिले के सर्वेश पंवार को एसएसपी बनाया गया है। सर्वेश देहरादून में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर थे।

- Advertisement -
Share This Article