दिल्ली: गुरुवार को लड़की ने दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाई थी. जैसे ही वह आत्महत्या करने के इरादे से छत पर चढ़ी तो वहां मौजूद तमाम पुलिसकर्मी उससे गुजारिश करने लगे कि छत से ना कुदें और वापस आ जाए, लेकिन उसने किसी की एक ना सुनी और कुद गई.नीचे मौजूद लोग भी उसे चादर के जरिये बचाने की कोशिश की गई, लेकिन इलाज के दौरान उस लड़की की मौत हो गई.
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com