मुरादाबाद-बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में बिल्कुल सहयोग नहीं किया जा रहा था जिसके चलते उसके मानदेय पर रोक लगा दी गई है। वहीं कोविड-19 टीकाकरण के सहयोग में लापरवाही बरतने वाली कुछ अन्य आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को चेतावनी दी गई है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण में सहयोग न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चेतावनी दी गई है कि यदि उनके द्वारा टीकाकरण में पूर्ण रुप से सहयोग नहीं किया गया तो उनके मानदेय पर भी रोक लगा दी जाएगी।