ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया बिना नियमावली के पद से हटाने का आरोप

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

हरिद्वार। बस स्टैंड ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान अरविंद कुमार ने बिना नियमावली के प्रधान पद से हटाने और यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता करते हुए बस स्टैंड ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि वे यूनियन के निर्वाचित अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल सितम्बर में समाप्त होना है। लेकिन उससे पहले ही रविवार को यूनियन के पूर्व अध्यक्ष ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा कर लिया और उन्हें वहां से भगा दिया। अरविंद कुमार ने कहा कि वह अनूसचित जाति समाज से हैं। मारपीट के दौरान उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहे गए। उन्होंने कहा कि उनका तीन माह का कार्यकाल शेष है। ऐसे में बिना नियमों का पालन कर दबंगई करते हुए पद से हटाने की कोशिश की जा रही है। यूनियन से जुड़े चालकों को डरा धमकाकर विरोधी अपने पक्ष में हस्ताक्षर कर रहे हैं। अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे भी न्याय की मांग करेंगे। पत्रकार वार्ता में ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष महेश कुमार मुन्ना, सचिव दुर्गेश, कोषाध्यक्ष गजेंद्र, महामंत्री सतेंद्र, राम प्रकाश, प्रमोद चौहान, अजय राजपूत, नरेश धनगर, रामविलास, हरिओम, प्रिंस, सुमित, मांगेराम, प्रमोद चौहान, पवन, देवदत्त, सुनील, गोविंद आदि शामिल रहे।

Share This Article