एसएसपी के प्रयासों से पुलिस लाइन में जागरुकता कैंप आयोजित

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

पुलिस लाइन रोशनाबाद

एसएसपी के प्रयासों से पुलिस लाइन में जागरुकता कैंप आयोजित

पुलिस कर्मियों एवं परिजनों को कैंसर के लक्षण एवं बचाव की दी जानकारी

एक्सपर्ट्स की टीम ने स्वस्थ जीवन शैली को बताया परमावश्यक

- Advertisement -

120 से अधिक महिलाओ व पुरुषों ने उठाया कैंप का फायदा

पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के प्रयासों के परिणामस्वरुप आजा दिनांक 23/09/25को रिजर्व पुलिस लाईन हरिद्वार में उज्जवल सपने एनजीओ की तरफ से कैंसर जागरुकता कैम्प का आयोजन कार्यक्रम किया गया जिसमें गंगा प्रेम हॉस्पिटल रायवाला ऋषिकेश के सह‌योग से लोगो को जागरूक किया गया।

गंगा प्रेम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डा० तरन जीत सिंह (एमबीबीएस लंदन, यूके व सिंगापुर) के द्वारा कैंप में आए लोगो को कैंसर के ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल आदि रुपों के शुरुआती लक्षण, जांच, बचाव के उपाय के साथ साथ एचपीवी वैक्सीन के फायदे और महत्व बताते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।

120 से अधिक महिलाओ व पुरुषों ने कैंप का लाभ उठाया जिसका विषय था कि कैंसर के बारे में जानने, मिथको को दूर करने और स्वस्थ जीवन कि दिशा में कदम बढाना था। जागरूकता कैम्प आयोजित करने में एएसपी लाइन निशा यादव, प्रतिसार निरिक्षक लाइन प्रवीण अलोक जी का विशेष योगदान रहा है।

कार्य में एनजीओ अध्यक्ष श्रीमति पारुल कटियार, सचिव श्री राजकमल, सयोजक श्री सुनिल शर्मा व सह सहयोजक श्रीमति विनिता कोचर, कमला माता व सदस्य गण का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -

Share This Article