भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्द्वानी में सड़कों पर उतरे लोग कर रहे सीबीआई जांच की मांग

 

हल्द्वानी – हाल ही में उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर माहौल गरमाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं निराश बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर रहे हैं। ऐसे हालातों में बेरोजगार युवा के साथ कांग्रेस,उक्रांद सहित तमाम संगठनों का एक मंच पर साथ खड़ा होना भाजपा के लिए अब खतरनाक साबित हो सकता है, युवा उन्माद भड़क गया है और सरकार की ukpsssc परीक्षा सहित यूओयू, कॉपरेटिव बैंक सहित तमाम सरकारी महकमों में अपनों और चहेतों की नियुक्तियों के पर्दाफाश के बाद अब सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली बात पर बट्टा लग चुका है। इसी तरह पूरे राज्य में अंदर ही अंदर सरकार के प्रति चिंगारी भड़की हुई है, इस चिंगारी को भड़कने से रोकने के लिए धामी सरकार पूरी जुगत लगा रही है मगर कहीं न कहीं अपनों को बचाने का प्रयास भी कर रही है। और यही वजह है कि 21वीं सदी का युवा चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं वह सीधा एक्शन चाहता है ऐसे हालातों में अब भाजपा के पास फेंकने को कोई पासा नजर नहीं आ रहा है, भाजपा के शीर्ष नेता इस खाई को पाटने की कोशिश तो कर रहें मगर विफल ही नजर आ रहे हैं। भर्ती घोटालों को सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं का स्पष्ट तौर पर कहना है कि आखिर कब तक बकरे की अम्मा खैर मनाएगी, युवाओं को छलने वाली सरकार के दमन का वक्त अब नजदीक है। लाख असल मुद्दों से वह आम जनता को गुमराह कर ले मगर प्रदेश के युवा ने अब धनुष की प्रत्यंचा खींच डाली है। बहरहाल महाआक्रोश रैली में पहुंचे युवाओं और नेताओं ने क्या कुछ कहा आप भी देखिए….

- Advertisement -

Share This Article