रिपोर्ट- दीपिका गौड़
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 6 टी-20 मैच 21 सितंबर से 25 सितंबर तक देहरादून में खेलें जायेंगे। मंगलवार देर शाम सभी टीमें देहरादून पहुंच चुकी है एवं देहरादून में होने वाले मैचों को लेकर सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। रोड सेफ्टी मैच के दौरान होने वाली कमाई का एक हिस्सा रोड सेफ्टी के चैरिटी में दिया जाएगा।
- Advertisement -
उत्तराखण्ड में सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। 21 सितंबर से आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 दूसरे सीजन के मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। मैच में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे।
इस दौरान जहां सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ब्राइंग लारा, रॉस टेलर, इरफान पठान, जोंटी रोड्स जैसे समेत दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रह कर मैदान में आकर अपना रंग बिखरेंगे।
कुछ इस तरह से रहेगा होने वाले मैचो की समय सारणी –
- Advertisement -
21 सितंबर 2022 वेस्ट इंडीज लीजेंड्स v न्यूजीलैंड लीजेंड्स 7:30 pm
22 सितंबर 2022 इंडियन लीजेंड्स v इंग्लैंड लीजेंड्स 7:30 pm
23 सितंबर 2022 ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स v साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 7:30 pm
24 सितंबर 2022 श्री लंका लीजेंड्स v न्यूजीलैंड लीजेंड्स 7:30 pm
25 सितंबर 2022 ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स v वेस्टइंडीज लीजेंड्स 3:30 pm
25 सितंबर 2022 इंडिया लीजेंड्स v बांग्लादेश लीजेंड्स 7:30 pm