Big breaking: केदारनाथ मार्ग पर दरकी चट्टान, तीन की मौत की सूचना…

Home 1 Min Read
1 Min Read

रुद्रप्रयाग। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा मृत व भारी पत्थर आने से कुछ यात्रियों की मलवे में दबने की सूचना है।

सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी जिसमें एन.डी. आर एफ, डीडीआर, वाईएम. एफ प्रशासन की टीम मौके पर है राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे से तीन व्यक्तियों को निकाल लिया गया है जो मृत पाये गये तथा एक घायल व्यक्ति को निकाला गया तथा राहत व बचाव के लिए सर्च अभियान जारी है।

Share This Article