आगामी 21 अगस्त से भराड़ीसैण गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आयोजित होगा। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा सत्र 21, 22 एवं 23 अगस्त 2024 को भराड़ीसैण गैरसैंण में आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र के बाद अगस्त में सत्र आयोजित करना ही था, इसलिए हम लोगों ने तय किया कि रक्षाबंधन के बाद 21 अगस्त से भराड़ीसैण में सत्र आयोजित होगा।
- Advertisement -