बड़ी ख़बर: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नए सेना प्रमुख…

Admin

 

 

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नए सेना प्रमुख होंगे। वो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

- Advertisement -

1984 में बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में शामिल हुए उपेंद्र द्विवेदी को सैन्य गतिविधियों का करीब 40 साल का अनुभव है। भारतीय सेना की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने कई कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल में काम किया है।

लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स, ब्रिगेड 26 सेक्टर असम राइफल्स, आईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान भी शामिल हैं।

एक जुलाई 1964 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से हुई है। उन्होंने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज (महू) से भी कोर्स किया है।

Share This Article