हरिद्वार- खबर हरिद्वार के रूड़की से है जहां रुड़की स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशन रुड़की पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि स्टेशन अधीक्षक रुड़की एस.के.वर्मा को डाक के द्वारा एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें 21 मई को हरिद्वार,लक्सर,रुड़की,देहरादूनऋषिकेश,काठगोदाम,मुरादाबाद और बरेली के स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही साथ 23 मई को हरिद्वार के धार्मिक स्थल मनसा देवी और हर की पैड़ी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। वही पत्र भेजने वाले ने खुद को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है। स्टेशन अधीक्षक ने पत्र को पुलिस व अपने उच्चअधिकारियों को प्रेषित कर दिया है। वही पत्र को रेलवे ने गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है साथ ही साथ रेलवे स्टेशन रुड़की पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी आने जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से वह बचते नजर आए। साथ ही साथ जीआरपी रुड़की इंचार्ज ममता गोला सिरोहा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर अधिक सुरक्षा कर दी गई है साथ ही साथ पत्र को उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है और उसकी जांच भी कराई जा रही है।