कोलंबो : Rajpakshe resign: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से बड़ी खबर है जहां प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Rajpakshe resign )सोमवार को इस्तीफा दे दिया है।गंभीर आर्थिक संकटों से जूझ रहे श्रीलंका के लोग लंबे समय से देश में प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे। आर्थिक संकट के कारण और देश की माली व्यवस्था के कारण श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था । लगातार प्रदर्शनकारी महिंदा राजपक्षे के भाई और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Rajpakshe resign ) से भी अपने पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है जिनमें दावा किया गया था कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से अपने पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया है। लेकिन महिंदा राजपक्षे ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की ओर से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया गया है और वह इस्तीफा नहीं देंगे। श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक सत्तारूढ़ SLPP और सहयोगी दलों के बीच लंबी चर्चा के बाद महिंदा राजपक्षे (Rajpakshe resign ) ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com