Breaking: अपनी ही पार्टी से खफा धामी, क्यों पढ़ें…

Home 1 Min Read
1 Min Read

गैरसैंण। गैरसैंण विधान सभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने केबाद कांग्रेस विधायक हरीश धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुँचे।

वार्तालाप में हरीश धामी ने सीएम से कहा कि आपदा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उन्हीं की पार्टी के सदस्यों ने उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड के कई इलाके आपदाग्रस्त हैं। ऐसे में इस गंभीर विषय पर चर्चा बहुत आवश्यक थी।

- Advertisement -

सूचना विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में यह दावा किया गया है कि हरीश धामी ने सीएम धामी से सत्र में न बोले जाने की बात कही।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विधायक हरीश धामी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें आश्वसत किया कि उनके क्षेत्र सहित अन्य स्थानों में आपदा से संबंधित जो भी प्रकरण हैं, उनको प्राथमिकता पर लिया जाएगा।

उन्होंने प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु और सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सामान्य करने के लिए जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाए रखें।

Share This Article