देहरादून.मंगलवार को एमडीडीए यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध अपना ताबड़तोड़ अभियान जारी रखते हुए तीन बहुमंजिला भवनों पर सील ठोक दी।
यह कार्रवाई पेसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड पर मयंक गुप्ता, कुल्हान मानसिंह सहस्रधारा रोड पर सूरजा हैदर और नेहरू कालोनी आवास विकास में वैभव बजाज के अवैध निर्माणों पर हुई। कार्रवाई के पश्चात निर्माण स्थलों पर अफरातफरी मच गई और नियमों को ताख पर रखकर निर्माण कर रहे बिल्डरों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-विकासनगर के केदारवाला में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कह कि देहरादून में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने साफ कर दिया कि प्राधिकरण की मंजूरी के बिना किसी भी तरह का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। हमारा उद्देश्य नागरिकों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित शहरी विकास सुनिश्चित करना है।
इस कार्रवाई के दौरान साहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, विदिता सुपरवाइज़न, सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा और अवर अभियंता यशपाल मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।