देहरादून -भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी करते ही दोनों ही पार्टियों में बगावत के सुर देखने के लिए मिले हैं। दोनों ही पार्टियां लगातार रूठे हुए कार्यकर्ताओं नेताओं को मनाने में लगी है लेकिन वही टिकट के लिए दावेदारी करने वाले इन नेताओं पर आम आदमी पार्टी की भी नजर है। अब तक आम आदमी पार्टी करीब 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जबकि 11 और जगह पार्टी प्रभारी घोषित करते हुए चुनावी चेहरे सामने ला चुकी है लेकिन बदले हुए हालात को देखते हुए आम आदमी पार्टी टिकट वितरण पर पुनर्विचार कर सकती है। माना जा रहा है कि हो सकता है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दमदार वासियों को अपनी तरफ से चुनावी मैदान में उतारे।