Homeउत्तराखंडLiveराजीनीति के चाणक्य के सामने चैलेंज, यूपी में टिकट बंटवारे पर अमित...

राजीनीति के चाणक्य के सामने चैलेंज, यूपी में टिकट बंटवारे पर अमित शाह ने किया 11 घंटे मंथन

लखनऊ : भाजपा अपने घर की दरारें भरने में युद्ध स्तर पर जुट गई है। उत्तर प्रदेश में रूठे विधायक व मंत्री को मनाना भाजपा आलाकमान की फजीहत बन गया है। वहीं बुधवार को यूपी में टिकट बंटवारे पर अमित शाह ने 11 घंटे मंथन किया है। कल शाह ने यूपी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं की फिर बैठक बुलाई है।
शाह का ऑपरेशन डैमेज कंट्रोल जारी है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्तमान राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की अगली चाल क्या कारगर साबित हो पाएगी।

Must Read