देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के सलाहकार रहे प्रकाश सुमन ध्यानी की उपनिषद दर्शन पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। सीएम कैम्प कार्यालय में आहूत इस कार्यक्रम में खंडूडी समर्थक चमोली जनपद तक से भी पहुंचे थे। पूर्व सीएम और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सार्थक भाषण से उनके और खंडूड़ी के समर्थकों की जुगलबंदी से राजनीतिक हलकों में विशेष हलचल मच नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- Dr Manmohan singh death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, एम्स दिल्ली में अंतिम सांस
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी के खास रहे स्वर्गीय उमेश अग्रवाल के पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल, गढ़वाल सभा, एक दर्जन से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, चकराता क्षेत्र के प्रतिनिधि, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र भसीन, प्रो.सक्सेना, सीएम खंडूडी के स्टाफ से जुड़े रहे अधिकारी समेत कई अन्य लोगों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। हाल में मौजूद विशिष्ट श्रोताओं को देखकर सीएम धामी कह गए कि उन्होंने पुस्तक विमोचन के कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। यह बौद्धिक जमावड़ा ठीक ऐसे वक्त पर हुआ जब विपक्ष सीएम धामी पर गढ़वाल की उपेक्षा का लगातार आरोप चस्पा कर रहा है। केदारनाथ उपचुनाव में इस आरोप के बावजूद भाजपा प्रत्याशी जीतने में सफल रही।
जीतने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने भी खुलकर क्षेत्रवाद और जातिवादी ताकतों पर हमला किया था। राजनीतिक क्षेत्र में जारी इन सब अफवाहों के बीच पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सीएम धामी, कोश्यारी,ऋतु व खंडूडी समर्थकों का एक मंच पर दिखाई देना कोई अध्याय शुरू कर सकता है।।